सेंट थॉमस महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती का आयोजन

सेंट थॉमस महाविद्यालय कि एनएसएस इकाई ने युग पुरुष एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन  किया| स्वामी विवेकानंद ने आधुनिक भारत में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशेष भूमिका निभाई| कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि महाविद्यालय  के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन, प्रशासक रेवरेंट फादर जॉर्ज मैथ्यू रम्भान एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया| एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद को आधुनिक भारत में उनकी अमेरिका के शिकागो में दिए गये भाषणके कारण विशेष रूप से पहचान मिली| प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 25 वर्ष की आयु में ही अपना घर छोड़कर देश के स्वाधीनता आन्दोलन में अंग्रेजों के विरुद्ध संग्राम में युवाओं को देश सेवा करने एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करने कि प्रेरणा दी| रेवरेंट फादर जॉर्ज मैथ्यू रम्भान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर देश के विकास में सहयोग देना चाहिए| इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक आयुष देवांगन ने आजकल चल रहे नये प्रकार के नशे इ – सिगरेट के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए आज के युवाओं को इस नशे से बचने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक बिधांशुक दत्ता, सृष्टि मित्रा. संस्कृति भारद्वाज एवं वर्षा रानी वैष्णव ने सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव को साझा किया|